published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
हिसार,(वार्ता): हरियाणा में हिसार जिले के गांव चौधरीवाली में पिछले शुक्रवार को शौच के दौैरान डिलीवरी होने से कुई (शौचालय के खड्डे) में गिरी एक नवजात बच्ची ने पांच दिन के इलाज और संघर्ष के बीच जिंदगी की जंग जीत ली है। गर्भवती पूजा घर के शौचालय में थीं जब उन्होंने बच्ची काे जन्म दिया। संभवत: प्रसव पीड़ा के कारण प्रसव के तत्काल बाद वह बेहोश हो गईं। नवजात बच्ची कुई में गिर गई।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/cbi-still-not-found-any-evidence-of-murder/
कुछ समय बाद होश आने पर पूजा ने बच्ची के रोेनेे की आवाज सुनाई दी औैर उन्हें अहसास हुआ कि बच्ची कुई में गिर गई है। पूजा के ससुर विष्णु और अन्य परिजनों ने कुई का पत्थर तोड़कर हटाया औैर बच्ची को निकाला गया। बच्ची को आदमपुर के एसएल मिंडा मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया।
बच्ची का इलाज करने वाली डॉ़ मीनू गोयल ने बताया कि थोड़ी देर और लग जाती तो बच्ची की जान खतरे में पड़ सकती थी। बच्ची को उपचार के बाद कल अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/