रामसानेही घाट मस्जिद बचाने के लिए वक़्फ़ बोर्ड ने कोई कोशिश नहीं की – इमरान सिद्दीक़ी

उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ प्रदेश लखनऊ न्यूज़

लखनऊ! बाराबंकी की रामसानेही घाट मस्जिद गिराए जाने का मसला बढ़ता ही जा रहा है आज अल इमाम वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से SDM, सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड और उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ लखनऊ के वक़्फ़ ट्रिब्यूनल के मुक़ादमा दायर किया गया.

संस्था के अध्यक्ष इमरान हसन का कहना है SDM बाराबंकी द्वारा 12:4:2021 को पुलिस द्वारा दहशत का माहौल बना कर मस्जिद गैर कानूनी तारीखे से गिराई गई जो बहुत निंदनीय है और इस पुरे मामले मे वक़्फ़ बोर्ड की छवि साफ नहीं है क्युकी जब मस्जिद सन 1968 से वक़्फ़ मे शामिल है तो फिर 2019 दुबारा क्यों दाखिल करी. आज हमने मस्जिद का असल कब्ज़ा लेने के लिए लखनऊ के वक़्फ़ ट्रिब्यूनल मे नंबरी मुक़ादमा दाखिल किया है.