published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
नयी दिल्ली,(वार्ता): उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और उनके परिजनों ने अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए पांच लाख रुपए का दान दिया है। उप राष्ट्रपति कार्यालय ने बुधवार को यहां बताया कि श्री नायडू ने अपने परिजनों से 10 लाख रुपए एकत्र किये हैं और इसमें पांच लाख रुपए अयोध्या में राममंदिर निर्माण में तथा पांच लाख रुपए कोरोना महामारी से निपटने के लिए पीएम केयर्स फंड में दिये हैं।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/modi-violated-the-dignity-of-his-post-owaisi/
श्री नायडू की पत्नी मुप्पावरापू ऊषाम्मा नायडू ने 10 लाख रुपए की यह राशि अपने परिजनों पुत्र हर्ष, पुत्रवधु श्रीमती राधा मुप्पावरापू, पुत्री दीपा वेंकट, दामाद वेंकट इम्मानी और अपने चार पौत्रों के योगदान से जुटाई है। श्री नायडू ने पांच लाख रुपए का चेक पीएम केयर्स फंड और पांच लाख रुपए का चेक श्री राम जन्म भूमि तीर्थक्षेत्र न्यास को भेज दिया है। श्री नायडू ने मार्च में अपना एक माह का वेतन पी एम केयर्स फंड में दिया था। इसके अलावा वह अपने वेतन का 30 प्रतिशत हिस्सा भी पी एम केयर्स फंड में दे रहे हैं।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/