उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू मंगलवार को करेंगे अटल रैंकिंग की घोषणा

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राष्ट्रीय व्यापार

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

नयी दिल्ली (वार्ता): उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू नवाचार और उद्यमशीलता के क्षेत्र में श्रेष्ठ संस्थानों को पुरस्कृत करने के लिए अटल रैंकिंग की घोषणा मंगलवार को करेंगे । इस समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, शिक्षा राज्यमंत्री संजय धोत्रे, उच्च शिक्षा सचिव अमित खरे तथा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के अध्यक्ष अनिल शास्त्री बुद्ध आदि मौजूद रहेंगे। अटल रैंकिंग योजना के तहत देश के तकनीकी संस्थानों को छह श्रेणियों में पुरस्कृत किया जाएगा और इनमें एक विशेष पुरस्कार महिलाओं को दिया जाएगा जिन्होंने नवाचार और उद्यमशीलता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/padmavibhushan-pandit-jasraj-passed-away/

शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार महिलाओं को छोड़कर शेष पांच श्रेणियों में पहली श्रेणी केंद्रीय शैक्षणिक संस्थानों, दूसरी श्रेणी राज्यों के संस्थानों, तीसरी श्रेणी राज्यों द्वारा वित्त पोषित स्वायत्त शिक्षा संस्थानों, चौथी श्रेणी डीम्ड विश्वविद्यालय और पांचवीं श्रेणी प्राइवेट विश्वविद्यालय की होगी। विज्ञप्ति के अनुसार अटल रैंकिंग योजना के दो श्रेणियों में 15 संस्थानों को श्रेष्ठ संस्थाओं के रूप में चयनित किया गया था। अटल रैंकिंग योजना का मकसद देश के शैक्षिक संस्थानों में नवाचार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देना है। वर्ष 2014 से लेकर 2019 के बीच भारत ने इस क्षेत्र में काफी प्रगति की है और नवाचार की रैंकिंग में भारत अब 81वें स्थान से ऊपर उठकर 52 वें स्थान पर आ गया है।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *