Published by Aprajita
यह भी पढ़े;https://sindhutimes.in/central-bureau-of-investigation-against/
नयी दिल्ली ;प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा वह एक उत्कृष्ट नेता थे, जिन्होंने समाज के हर वर्ग की देखभाल की और उनका जीवन गुजरात की प्रगति और हर गुजराती के सशक्तीकरण के लिए समर्पित था।श्री केशुभाई का आज 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।श्री मोदी ने श्री केशुभाई के निधन पर कई ट्वीट किये और अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर उनके साथ अपनी कई तस्वीरें भी साझा की। उन्होंने लिखा,“हम सभी के प्रिय, श्रद्धेय केशुभाई पटेल जी के निधन से मैं दुखी हूं, स्तब्ध हूं।”प्रधानमंत्री ने लिखा,“हमारे प्यारे और सम्मानित केशुभाई का निधन हो गया है। मैं बहुत व्यथित और दुखी हूं। वह एक उत्कृष्ट नेता थे, जिन्होंने समाज के हर वर्ग की देखभाल की। उनका जीवन गुजरात की प्रगति और हर गुजराती के सशक्तीकरण के लिए समर्पित था।कहा,“केशुभाई ने जनसंघ और भाजपा को मजबूत करने के लिए गुजरात में कई यात्रा की । आपातकाल का विरोध किया । किसान कल्याण के मुद्दे उनके दिल के सबसे करीब थे। विधायक, सांसद, मंत्री या सीएम के रूप में रहते हुए उन्होंने सुनिश्चित किया कि किसान हितैषी उपाय पारित किए जाएं।”श्री मोदी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा,“केशुभाई ने मेरे जैसे कई छोटे कार्यकर्त्ताओं को निखारा। सभी को उनका मिलनसार स्वभाव पसंद था। उनका निधन अपूरणीय क्षति है। हम सभी आज शोकमग्न हैं. मेरी संवेदना उनके परिवार और शुभचिंतकों के साथ है। मैंने उनके बेटे भरत से बात की और संवेदना व्यक्त की।ओम शांति।”