मोदी और रिजिजू ने भारतीय शतरंज टीम को दी बधाई

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ स्पोर्ट्स

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

नयी दिल्ली,(वार्ता): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने भारतीय शतरंज टीम को शतरंज ओलम्पियाड में संयुक्त विजेता बनाने पर बधाई दी है। श्री मोदी ने भारतीय शतरंज टीम को बधाई देते हुए कहा, “हमारे शतरंज खिलाड़ियों को फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलम्पियाड जीतने पर बधाई। उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण सराहनीय है। उनकी सफलता से निश्चित रूप से अन्य शतरंज खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी। मैं साथ ही रूसी टीम को भी बधाई देता हूं।” रिजिजू ने भी बधाई देते हुए कहा, “मैं पूरी भारतीय टीम को ऑनलाइन शतरंज ओलम्पियाड में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई देता हूं। मेरी शुभकामनाएं सभी खिलाड़ियों के साथ हैं।” आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने टीम को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी। तेलुगू देशम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने भी भारतीय टीम को बधाई देते हुए कहा कि इससे अन्य शतरंज खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी। भारतीय शतरंज महासंघ के महासचिव भरत सिंह चौहान ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि भारत के पूरे शतरंज समुदाय को इन खिलाड़ियों पर गर्व है जिन्होंने इतनी बड़ी उपलब्धि से देश का नाम रौशन किया है।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/dispute-between-raina-and-dhoni-over-the-room/

उल्लेखनीय है कि रविवार को भारत और रूस को फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलम्पियाड में विवादास्पद फाइनल के बाद संयुक्त विजेता घोषित किया गया था। रूस को शुरू में विजेता घोषित किया गया था जब दो भारतीय खिलाड़ी निहाल सरीन और दिव्या देशमुख फाइनल में अपनी बाजियां समय के आधार पर हार गए थे जबकि उनका समय का नुकसान इंटरनेट कनेक्शन चले जाने की वजह से हुआ था। भारत ने विवादास्पद परिणाम के बाद आधिकारिक अपील दर्ज कराई थी और कहा था कि उनके खिलाड़ियों का इंटरनेट कनेक्शन सर्वर फेल हो जाने के कारण चला गया था। भारत की अपील के बाद अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ फिडे के अध्यक्ष अर्कादी द्वोर्कोविच ने दोनों टीमों को स्वर्ण पदक देने का फैसला किया। यह पहली बार था जब फिडे ने ओलम्पियाड को ऑनलाइन फॉर्मेट में आयोजित किया गया। टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व विदित गुजराती, पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद, कोनेरू हम्पी, डी हरिका, आर प्रागननन्दा, पी हरिकृष्णा और दिव्या देशमुख ने किया।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *