published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नयी दिल्ली,(वार्ता): केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के काबीना मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए रविवार को उनके निधन को भारतीय राजनीति और क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी क्षति बताया है। कोरोना पाजिटिव श्री चौहान का 73 वर्ष की आयु में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/bahubali-mla-jailed-for-14-days-judicial-custody/
श्री शाह ने ट्वीट कर कहा,” उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री एवं पूर्व क्रिकेटर श्री चेतन चौहान जी ने अपने जीवन में पहले एक खिलाड़ी के रूप में और बाद में एक जनसेवक के रूप में देश की सेवा की। उनका निधन भारतीय राजनीति और क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी क्षति है। मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ॐ शांति।” गौरतलब है कि गृहमंत्री भी कोरोना संक्रमित हो गए थे और मेदांता में उनका उपचार हुआ। उन्हें शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई और वह फिलहाल डाक्टरों की सलाह पर घर में ही आइशोलेशन में है।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/