आरसीबी का प्रायोजक बना मोबाइल प्रीमियर लीग

न्यूज़ स्पोर्ट्स

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

नयी दिल्ली,(वार्ता): भारत की प्रसिद्ध मोबाइल गेमिंग कंपनी मोबाइल प्रीमियर लीग (एमपीएल) विराट कोहली के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (आरसीबी) टीम की प्रायोजक बनी है। आईपीएल के 13वें सत्र का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया जाना है। आरसीबी के चैयरमैन संजीव चुड़ीवाला ने कहा, “हम एक साथी के रुप में एमपीएल के साथ जुड़कर खुश हैं।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/demand-to-build-a-stand-in-the-name-of-chetan-chauhan-at-arun-jaitley-stadium/

आरसीबी की सबसे बड़ी ताकत उसके प्रशंसको का प्यार है और हम एमपीएल के माध्यम से अपने प्रशंसको को घर पर रहकर क्रिकेट का अनुभव कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” एमपीएल के मार्केंटिंग उपाध्यक्ष अभिषेक माधवन ने कहा, “आरसीबी के साथ जुड़ना एमपीएल के लिए बेहतरीन अवसर है। हमारे ब्रांड एंबेस्डर विराट के नेतृत्व में आरसीबी आईपीएल की मजबूत टीम में से एक है। आरसीबी का प्लेबोल्ड विराट और हमारे द्वारा साझा किया गया है।”

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *