संकट सुलझाने की बजाय ध्यान भटका रही है सरकार : कांग्रेस

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राजनीती राष्ट्रीय

published by saurabh

इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s

नयी दिल्ली, (वार्ता): कांग्रेस ने कहा है कि पहले से ही संकट से जूझ रही अर्थव्यवस्था को कोरोना महामारी ने और गंभीर बना दिया है लेकिन सरकार समस्या से निपटने पर फोकस करने की बजाय इससे ध्यान हटाने का प्रयास कर रही है जिसके बहुत गंभीर परिणाम हो सकते हैं। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर आज कहा कि इस समय देश कई तरह की चुनौतियों से घिरा हुआ है। एक तरफ सीमा पर चीन की चुनौती है तो दूसरी तरफ कोरोना के कारण देश गंभीर स्वास्थ्य संकट से जूझ रहा है और तीसरी तरफ देश के आर्थिक हालात गंभीर हैं, लेकिन सरकार इन समस्याओं से निपटने के उपाय करने की बजाय उन पर पर्दा डालने का प्रयास कर रही है। पार्टी ने कहा, “ राजस्व में बड़े नुकसान के कारण सरकार आर्थिक संकट का सामना कर रही है। इस संकट के समय में सरकार को सटीक और दूरगामी निर्णय लेने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/spicejet-gives-the-option-to-book-the-entire-queue-for-a-passenger/

हम विलम्ब का जोखिम नहीं उठा सकते। सरकार देश के आमजन पर तो टैक्स की भारी बढ़ोतरी करके लूट रही है और अपने पूंजीपति मित्रों के लिए कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती कर रही है जिससे न तो निजी निवेश को बढ़ावा मिलेगा, न ही महंगाई कम होगी।” निवेश को बढावा देने की जरूरत पर बल देते हुए पार्टी ने कहा कि निजी क्षेत्र को फिर से खोलने और निवेश करने का भरोसा लाने के लिए लोगों में खर्च करने और बैंकर्स में उधार देने का आत्मविश्वास वापस लाना होगा। यदि लोगों में खर्च करने और बैंकर्स में उधार देने का आत्मविश्वास है तो निजी क्षेत्र में सहज ही फिर से और निवेश करने का विश्वास आ जाएगा।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/