published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
नयी दिल्ली (वार्ता): स्वास्थ्य बीमा कंपनी मैक्स बूपा ने ’रिअश्योर’ हेल्थ बीमा प्लान पेश करने की घोषणा की है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह एक व्यापक स्वास्थ्य बीमा प्लान है जो कोविड-19 समेत किसी भी प्रकार की बीमारी में अस्पताल में भर्ती होने के लिए बीमा राशि प्रदान करती है। ग्राहकों के लिए यह लाभदायक प्लान है जो उपभोक्ताओं को बगैर किसी अतिरिक्त लागत के खुद के लिए और समान पॉलिसी में कवर होने वाले परिवार के अन्य सदस्यों के लिए एक वर्ष में एक ही या अलग-अलग बीमारी के लिए चाहें जितने भी क्लेम करने की सुविधा देता है।
यह भी पढ़े- https://sindhutimes.in/stock-market-rises-due-to-monetary-policy-statement/
रिअश्योर बेनिफिट लाभ के तहत सिंगल क्लेम में बीमा की गई मूल राशि के बराबर भुगतान किया जाएगा। इसके तहत अस्पताल भर्ती होने की आवश्यकता होती है तो बीमाधारक 10 लाख तक के कवरेज का दावा कर सकता है और साथ ही रिअश्योर फायदे भी पा सकता है। इसके बाद जो दावे होंगे, उनमें 10 लाख रुपये की अतिरिक्त बीमा राशि प्रति क्लेम उपलब्ध होगी, जो एक ही वर्ष में बीमा में शामिल किसी बीमारी के लिए सभी जरूरी दावों से संबंधित होगी। पहले दावे से रिअश्योर लाभ शुरू हो जाएगा, भले ही परिवार के दो सदस्य एक ही समय में अस्पताल में भर्ती हों।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/