published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नयी दिल्ली(वार्ता): दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान ढाई लाख ई रिक्शा चालकों से किया गया चुनावी वायदा बिना देर किये तुरंत पूरा करना चाहिए। श्री बिधूड़ी ने बताया कि ई रिक्शा चालकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज उनसे मुलाकात की और चुनाव के दौरान श्री केजरीवाल के दिल्ली के करीब ढाई लाख ई रिक्शा चालकों से तीन वाद़ों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने कहा था कि इन ई रिक्शा चालकों के लिए राजधानी में जगह जगह चार्जिंग स्टेशन बनाये जाएंगे, इनके पार्किंग के लिए अलग से जगह उपलब्ध कराई जाएगी तथा सवारी चढ़ाने-उतारने के लिए इनके लिए स्टैंड भी बनाये जाएंगे, लेकिन इनमें से कोई भी वादा अभी तक पूरा नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/role-of-higher-education-important-in-nation-building-nishank/
नेता विपक्ष ने कहा कि इन ई रिक्शा चालकों को मेट्रो स्टेशनों के भीतर जाकर सवारी लेने से भी मना कर दिया गया है और किसी ‘स्मार्ट ई’ नाम की ई रिक्शा कम्पनी को इन मेट्रो स्टेशनों से सवारी उठाने को अधिकृत कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस कम्पनी की वजह से ढाई लाख दूसरे रिक्शा चालकों के रोजगार को संकट में डालना उचित नहीं होगा। उन्हें भी सभी मेट्रो स्टेशनों से सवारी उठाने की इजाजत दी जानी चाहिए, अन्यथा उनके सामने बेरोजगारी का संकट खड़ा हो जायेगा। श्री बिधूड़ी ने श्री केजरीवाल से मांग की कि वे इन ई रिक्शा चालकों से किए अपने चुनावी वायदों को अविलंब पूरा करें और इन पर विभिन्न मेट्रो स्टेशनों के भीतर से सवारी उठाने पर लगाई गई पाबंदी को तुरंत हटाएं।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/