Jio Plans: घर में आपके भी WiFi लगा है इसीलिए मोबाइल डेटा सिर्फ बाहर जाने पर ही यूज होता है ऐसे में ऐसे प्लान की तलाश है जो बेशक कम डेटा दे लेकिन वैलिडिटी लंबी तो हम आज आपको एक ऐसे ही Reliance Jio Affordable Plan की जानकारी देने जा रहे हैं।
अगर आपके भी घर में WiFi लगा है तो ऐसे में मोबाइल डेटा की जरूरत बहुत ही कम हो जाती है और केवल घर के बाहर जाने पर मोबाइल डेटा चाहिए होता है और वो भी कम, यही कारण कि आप एक ऐसे प्लान की तलाश में हैं जो आपको बेशक डेटा कम प्रदान करे लेकिन वैलिडिटी लंबी दे तो हमारी आज की खबर खास आप लोगों के लिए है। हम आज मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio के पास मौजूद एक Jio Affordable Pack के बारे में आप लोगों को बताने जा रहे हैं, प्लान किफायती इसीलिए है क्योंकि बहुत ही कम कीमत में ये प्लान यूजर्स को 300 से ज्यादा दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है।