Published by Imran
जिनेवा (वार्ता)। अंतर्राष्ट्रीय हवाई परिवहन संघ (आयटा) का कहना है कि हवाई यात्री यातायात के कोविड से पहले के स्तर पर पहुँचने में कम से कम चार साल का समय लगेगा।
आयटा की आज जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि यात्री यातायात के वर्ष 2024 से पहले पुराने स्तर पर पहुँचने की उम्मीद नहीं है जबकि घरेलू हवाई यात्री परिवहन के वर्ष 2023 तक पुराने स्तर को हासिल करने की उम्मीद है। पहले आयटा ने घरेलू यातायात के वर्ष 2022 तक और वैश्विक यातायात के वर्ष 2023 तक पुराने स्तर पर पहुँचने का पूर्वानुमान जताया था।
यह भी पढ़ें – https://sindhutimes.in/bikaru-case-petition-of-kk-sharma-security/
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल हवाई यात्रियों की वैश्विक संख्या में 55 प्रतिशत की गिरावट की आशंका है। जून में यात्री-किलोमीटर की इकाई में यातायात में 86.5 प्रतिशत की गिरावट के बाद आयटा ने संशोधित पूर्वानुमान जारी करते हुये सुधार की रफ्तार धीमी रहने की बात कही है।
अमेरिका और विकासशील देशों में महामारी के संक्रमण को नियंत्रित करने की सुस्त रफ्तार, कॉर्पोरेट यात्राओं में कमी और ग्राहकों के कमजोर विश्वास को देखते हुये आयटा का कहना है कि यात्री अभी हवाई सफर करने से बचेंगे। उसके जून में कराये गये सर्वेक्षण में 55 फीसदी लोगों ने कहा है कि वे इस साल हवाई यात्रा नहीं करेंगे।
यह भी पढ़ें – https://sindhutimes.in/corona-infected-escaped-saifai-medical-university/