IND vs ING: रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच दोस्ती का याराना, दुश्मनी को लगाया विराम!

टॉप -न्यूज़

IND vs ENG: रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच दोस्ती का एक वीडियो सामने आया है. ये दोनों ही खिलाड़ी मैदान पर एक साथ जश्न मनाते हुए नजर आए हैं.

नई दिल्ली: टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में भिड़ रही है. इस पूरी ही सीरीज के दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और स्टार ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा के बीच काफी याराना देखने को मिला. लेकिन कई मौके ऐसे भी आए जब इन दोनों के बीच अनबन की खबरें भी खूब उड़ीं. लेकिन अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप इन दोनों खिलाड़ियों के संबंध का अंदाजा लगा सकते हैं.

मैदान पर दिखा रोहित-विराट का याराना
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में एक बार फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच दोस्ती देखने को मिली. दरअसल चौथे टेस्ट में जब भी कोई इंग्लिश बल्लेबाज आउट होता था तो रोहित और विराट जमकर एक दूसरे को गले लगाते थे. ऐसा ही एक नजारा तब भी देखने को मिला जब उमेश यादव की गेंद पर डेविड मलान का एक कैच रोहित ने डाइव लगाकर लपका.