लखनऊ में गन्ना विभाग के अधिशासी अभियंता के घर में घुसे असलहों से लैस बदमाश, पत्नी-बेटी को बंधक बनाकर लूटपाट

अपराध उत्तर प्रदेश न्यूज़ लखनऊ न्यूज़

लखनऊ; उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार देर रात बजे असलहों से लैस बदमाशों ने गन्ना एवं चीनी विकास उद्योग में अधिशासी अभियंता के घर धावा बोला। इंजीनियर की पत्‍नी व बेटी की पिटाई कर बंधक बनाया फिर लूटपाट कर भाग निकले। मां-बेटी ने किसी तरह खुद को मुक्त कराया और पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर मौके पर पुलिस आयुक्‍त डीके ठाकुर पहुंचे। मामले की छानबीन की जा रही है। हालांकि, अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लगा है।

मां-बेटी के हाथ-पैर बांध लूटा 

मामला विभूति खंड थानाक्षेत्र के विराज खंड चार का है। यहां के निवासी योगेंद्र श्रीवास्तव मेरठ में गन्ना एवं चीनी विकास उद्योग में अधिशासी अभियंता के पद पर तैनात हैं। योगेंद्र की पत्नी और बेटी यहां रहती हैं। मंगलवार देर रात करीब 3:00 बजे असलहों से लैस बदमाश योगेंद्र के मकान में घुसे। बदमाशों ने योगेंद्र की पत्नी और बेटी को बंधक बना लिया। बदमाशों की संख्या 4 बताई जा रही है।हालांकि, अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। बदमाशों ने अलमारी तोड़कर उसमें रखी नगदी और जेवरात लूट लिए। यह नहीं बदमाश मां बेटी का हाथ-पैर बांध दिए थे। करीब दो घंटे तक लूटपाट के बाद बदमाश तकरीबन पांच बजे आराम से निकल गए। योगेंद्र के घर के पास से रेलवे लाइन गुजर रही है। माना जा रहा है कि बदमाश उसी के रास्ते आए थे और लूटपाट के बाद रेलवे पटरी पकड़ कर भाग निकले। मां-बेटी ने किसी तरह खुद को मुक्त कराया और बुधवार सुबह पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें;https://www.nykaa.com/nykaa-skin-potion-facial-oil/

क्‍या कहते हैं पुलिस आयुक्त ?

पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर का कहना है कि पूरे मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। बदमाशों की संख्या के संबंध में पीड़ित परिवार से पूछताछ की जा रही है। अगर बदमाशों की संख्या चार से अधिक है तो डकैती की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन की जाएगी। पुलिस की टीमें गठित की गई है। सीसी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही वारदात का राजफाश कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें;https://sindhutimes.in/the-country-is-witnessing-a-decline-in-corona-cases-in-the-last-24-hours-more-than-23-thousand-cases-of-corona-have-been-reported-in-the-country/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *