ग्यारह दिन से दैनिक कोरोना के मामले 15-16 हजार के करीब

अंतर्राष्ट्रीय इमेज गैलरी गैलरी न्यूज़ राष्ट्रीय हेल्थ

Published by Aprajita

लखनऊ से संबन्धित समाचारों के लिए टच करें;https://sindhutimes.in/newly-appointed-under-engineers-of-the-irrigation/

 नयी दिल्ली;देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों के घटते-बढ़ते क्रम में पिछले 11 दिन से दैनिक मामले 15-16 हजार के करीब आ रहे हैं वहीं महामारी को मात देने वालों की संख्या में बढ़ोतरी और सक्रिय मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक गत 24 घंटे में संक्रमण के 15,223 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ छह लाख 10 हजार से अधिक हो गयी है। पिछले 11 दिनों से दैनिक मामलों की संख्या 15-16 हजार के करीब बनी हुई है।

पिछले 24 घंटाे के दौरान 19,965 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ दो लाख 65 हजार 706 हो गयी और सक्रिय मामले 4893 कम होकर 1,92,308 रह गये हैं । इसी अवधि में 151 मरीजों की जानें गयी और मृतकों का आंकड़ा एक लाख 52 हजार 869 हो गया है।देश में रिकवरी दर बढ़कर 96.75 प्रतिशत हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.81 रह गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.44 प्रतिशत है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 1633 सक्रिय मामले घटे हैं और इनकी संख्या 47,982 रह गयी है। राज्य में सर्वाधिक 4589 मरीज स्वस्थ हुए हैं और कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 18.99 लाख हो गया है वहीं 59 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 50,582 हो गयी है।

केरल में सक्रिय मामले 567 घटे हैं और इनकी संख्या 69,914 रह गयी है। वहीं सबसे अधिक 7364 मरीज स्वस्थ हुए , जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 7.90 लाख से अधिक हो गयी है जबकि 18 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3524 हो गया है। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर बना हुआ है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सक्रिय मामलों में निरंतर कमी आ रही है और अब इनकी संख्या 2147 रह गयी है। वहीं दूसरे दिन भी 10 और मरीजों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 10,774 हो गयी है। दिल्ली में 6.20 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 168 कम हुए हैं और इनकी संख्या 7716 रह गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,185 हो गया है तथा अब तक 9.13 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 1637 रह गये हैं। वहीं 7142 लोगों की जानें जा चुकी है और 8.77 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 299 कम होकर 7873 रह गये। इस महामारी से 8591 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5.81 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5314 रह गयी है तथा अभी तक 12,290 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 8.14 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।

ओडिशा में सक्रिय मामले 1500 रह गये हैं , वहीं 3.30 लाख लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 1902 हो गयी है। तेलंगाना में सक्रिय मामले बढ़कर 3920 हो गये हैं और 1584 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.87 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले 106 कम होकर 6675 रह गये हैं और 10,080 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5.49 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले घटकर 2405 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.63 लाख से अधिक हो गई है जबकि 5520 मरीजों की जान जा चुकी है।

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 724 कम हुए हैं और इनकी संख्या 5008 रह गयी है तथा अब तक 2.43 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3770 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 134 घटकर 5798 रह गये हैं। राज्य में 2.85 लाख लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं वहीं दूसरे दिन भी 10 और मरीजों की मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 3585 हो गयी है।

गुजरात में सक्रिय मामले 219 कम होकर 5748 रह गये हैं तथा 4371 लोगों की मौत हुई है और 2.47 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले घटकर 3143 रह गये हैं। राज्य में कोरोना से 1464 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.53 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 2997, राजस्थान में 2754, जम्मू-कश्मीर में 1923, उत्तराखंड में 1622, असम में 1077, झारखंड में 1057, हिमाचल प्रदेश में 967, गोवा में 756, पुड्डुचेरी में 643, त्रिपुरा में 391, मणिपुर में 367, चंडीगढ़ में 330, मेघालय में 144, सिक्किम में 131, लद्दाख में 129, नागालैंड में 88, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में नौ तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

कृषि से संबंधित जानकारी के लिए यहाँ पर क्लिक करे;http://ratnashikhatimes.com/joint-statement-of-ten-opposition-parties-against-the-extremely-undemocratic-and-unconstitutional-attitude-of-uttar-pradesh-government/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *