published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नयी दिल्ली,(वार्ता): केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोविड समुचित व्यवहार के पालन का संदेश देने वाले दो वीडियो और एक इंटरएक्टिव गेम “द कोरोना फाइटर” को आज लांच किया। डॉ. हर्षवर्धन ने लांच के अवसर पर पोलियो अभियान से जुड़े अपने अनुभवों काे स्मरण करते हुए कहा “ जनभागीदारी और फिल्म जगत के योगदान से इस सामाजिक अभियान ने भारत और दक्षिण-पूर्व एशिया को पोलियो से मुक्त कर दिया।” उन्होंने कहा, “पल्स पोलियो कार्यक्रम में एक नवाचार आधारित पहल ने माताओं को पोलियो केन्द्रों पर दो बूंद खुराक पिलाने के लिए प्रेरित किया। इसमें बच्चों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसी प्रकार के प्रयास से कोविड पर काबू पाया जा सकता है। कोविड समुचित व्यवहार के प्रचार के लिए मोबाइल फोन पर कॉलर ट्यून के जरिए 117 करोड़ संदेश देश भर में लॉकडाउन और उसके बाद अनलॉक चरण में भेजे गए। जब तक हमें कोविड-19 की लड़ाई में कोई वैक्सीन नहीं मिलता, तब तक कोविड समुचित व्यवहार ही एक प्रभावी सोशल वैक्सीन के रूप में काम करेगा और हमें कोविड के खिलाफ सुरक्षित रखेगा और हमारा बचाव करेगा।” डॉ. हर्षवर्धन ने अनूठे तरीके से डिजाइन किये गये गेम को लांच करते समय प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इसमें नये और बेहद रचनात्मक तरीके से लोगों को कोविड-19 महामारी के खिलाफ जंग में समुचित व्यवहार अपनाने के आसान तरीकों के बारे में बताया गया है। इस गेम का उद्देश्य वास्तविक जीवन में खिलाड़ियों को प्रभावित करना है, ताकि वे संक्रमण से बचाव के लिए सही एहतियात बरत सकें। उन्होंने शॉर्ट वीडियो जारी करते हुए कहा कि ये वीडियो मनोरंजन के साथ-साथ संदेश भी देते हैं।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/couple-badminton-champion-japans-takahashi-retired/
वीडियो का उद्देश्य साधारण सावधानियों जैसे कि बार-बार साबुन से हाथ धोने, आपस में सुरक्षित दूरी रखने और मास्क पहनने को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि गेम और दोनों वीडियो बच्चों समेत सभी लोगों को प्रेरित करेंगे। इनका प्रचार सोशल मीडिया के माध्यम से किए जाने से प्रभावी जागरूकता विकसित होगी। इंटरएक्टिव गेम में मास्क पहनने की जरूरत पर बल दिया गया है, जबकि वीडियो में सड़क पर और जगह-जगह थूकने से बीमारियां फैलने की आशंकाओं को शानदार तरीके से प्रदर्शित किया गया है। इस वीडियो में जाने-माने अभिनेता अक्षय कुमार हैं जो सार्वजनिक स्थान पर थूकने से रोकते हैं। इस अवसर पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि यह गेम और दोनों वीडियो प्रशंसनीय हैं और इनसे जनता जागरूक बनेगी। बच्चे इनसे बड़ी आसानी से नसीहत ले सकेंगे। इनका इस्तेमाल संचार माध्यम पर किया जाना चाहिए। इनसे कोविड अनुकूल व्यवहार के महत्व को प्रसारित किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के विरुद्ध जंग में जागरूकता ही प्रमुख अस्त्र है। आज इसे और अधिक रोचक बनाने के लिए यह शिक्षाप्रद लघु फ़िल्म लॉन्च किया गया। कोविड के रोकथाम के लिए सभी स्तरों पर निरंतर प्रयास जारी है। इसका सकारात्मक असर भी दिख रहा है कि राष्ट्रीय रिकवरी दर बढ़कर 73.91 प्रतिशत हो गयी है। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी.के. पॉल, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण, पेयजल और स्वच्छता विभाग के सचिव परमेश्वरन अय्यर और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर उपस्थित रहे।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/