Gold, Silver Rate Update, 02 September 2021: सोना और चांदी आज करीब करीब फ्लैट ही कारोबार कर रहे हैं. सोना 47,000 रुपये के ऊपर बना हुआ है, लेकिन चांदी में ज्यादा सुस्ती दिख रही है.
नई दिल्ली: Gold, Silver Rate Update, 02 September 2021: MCX पर सोने के अक्टूबर वायदा में बुधवार को काफी उतार चढ़ाव के साथ कारोबार हुआ. लेकिन अंत में सोना वायदा एक बार फिर फ्लैट बंद हुआ. इंट्रा डे के दौरान सोना वायदा 47,000 रुपये के नीचे भी फिसला और 47200 के ऊपर भी गया, लेकिन क्लोजिंग 47000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर ही हुई. आज भी सोना बिल्कुल फ्लैट कारोबार करता दिख रहा है. भाव अब भी 47000 के आस-पास बने हुए हैं.
इस हफ्ते सोने की चाल (30 अगस्त-3 सितंबर)
दिन सोना (MCX अक्टूबर वायदा)
सोमवार 47164/10 ग्राम
मंगलवार 47120/10 ग्राम
बुधवार 47068/10 ग्राम
गुरुवार 47065/10 ग्राम (ट्रेडिंग जारी)