published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
मुंबई (वार्ता): वैश्विक स्तर पर पीली धातु के दबाव में रहने से आज घरेलू बाजारों में सोने-चाँदी में एक प्रतिशत की गिरावट रही। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता जताने से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोना दबाव में आ गया। सोना हाजिर एक डॉलर टूटकर 1,937.70 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 27.5 डॉलर लुढ़ककर 1,942.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। सोने के विपरीत चाँदी हाजिर 0.26 डॉलर चमककर 27.20 डॉलर प्रति औंस पर रही। बुधवार को दोनों कीमती धातुओं में बड़ी गिरावट देखी गई थी।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/sensex-breaks-394-points-nifty-rolled-96-points/
घरेलू स्तर पर मल्टी कॅमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोना वायदा 559 रुपये यानी 1.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,063 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। सोना मिनी 1.12 प्रतिशत फिसलकर 52,234 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। चाँदी वायदा 624 रुपये यानी 0.92 प्रतिशत टूटकर 67,939 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चाँदी मिनी 0.85 प्रतिशत लुढ़ककर 67,385 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की पिछली बैठक के ब्यूरे में अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता जताई गई है हालाँकि उसने प्रतिभूतियों के ब्याज की सीमा तय करने से इनकार किया है।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/