डेल्हीवरी और वॉल्वो मिलकर एक्सप्रेस ऑपरेशन को दे रहे बढ़ावा

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राष्ट्रीय व्यापार

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

नयी दिल्ली(वार्ता): देश में लॉजिस्टिक्स की लागत कम करने की सरकार की पहल के साथ वॉल्वो बेहतर समाधान प्रदान करने के लिए काम कर रहा है, जिनसे तीव्र टर्न-अराउंड टाईम, ट्रक के लिए ज्यादा अपटाईम, सुरक्षित एवं आरामदायक ट्रक उपलब्ध हो सकेंगे और ड्राईवर ज्यादा उत्पादकता प्रदान कर सकेंगे। कंपनी ने आज कहा कि वह ऐसे ट्रक लॉन्च कर रहा है, जो यूरोप की सड़कों पर चलते हैं और दुनिया में लॉजिस्टिक्स का सबसे प्रभावशाली सिस्टम प्रदान करते हैं। इन ट्रक को भारतीय परिस्थितियों में ढाला गया है। ये ट्रॉलर द्वारा एक्सप्रेस कार्गो आपूर्ति की दक्षता बढ़ाएंगे तथा दिन में 20 घंटे तथा साल में 300,000 किलोमीटर तक की औसत दूरी तय करेंगे। ये ट्रैक्टर ट्रॉलर दक्षता एवं उत्पादकता प्रदान कर उद्योग में क्रांति ला देंगे। इनकी दक्षता एवं उत्पादकता भारत में चल रहे मौजूदा ट्रैक्टरों के मुकाबले दोगुनी से भी ज्यादा होगी। लॉजिस्टिक्स उद्योग को ऐसे ट्रक की जरूरत है, जो वाहन के अपटाईम, विश्वसनीयता एवं लोड ले जाने की क्षमता तथा हर साल में तय किए जाने वाले किलोमीटर के मामले में मापदंड स्थापित कर सकें, जिससे ई-कॉमर्स व्यवसाय की मांग को पूरा किया जा सके।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/gold-and-silver-loses-under-pressure-at-international-level/

बदलती जमीनी वास्तविकताओं के साथ लॉजिस्टिक उद्योग नए अवसरों के लिए तैयार हो रहा है, जिससे लंबे हॉल ट्रांसपोर्ट उद्योग में क्रांति आ जाएगी। वीई कमर्शियल वैहिकल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ विनोद अग्रवाल ने कहा कि टर्न-अराउंड एवं एफिशियंसी इन ट्रक का मुख्य उद्देश्य है। जब बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाले विश्वसनीय एवं ड्राईवर के लिए आरामदायक ट्रक होंगे, तो मशीन की परफॉर्मेंस भी सबसे उत्तम मिलेगी। वॉल्वो एफएम 420 चार गुना 2 में आरामदायक केबिन और बेहतर क्लच-फ्री ड्राईवलाईन है, जिससे ड्राईवर 20 घंटों तक आसानी से ड्राईविंग कर सकते हैं। ट्रक के पूरे सफर के दौरान टेलीमेटिक्स द्वारा संपूर्ण आंकड़ों को कैप्चर कर उनका विश्लेषण तथा करेक्शन किया जा सकता है। इस मौके पर डेल्हीवरी के सह संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी साहिल बरुआ ने कहा “ मौजूदा महामारी के बाद हम और ज्यादा मजबूत हुए हैं। हम दिल्ली, मुंबई एवं बैंगलोर में मुख्य स्थानों पर भारत के सबसे बड़े ट्रक टर्मिनल बना रहे हैं तथा अपनी फ्लीट को अपग्रेड व विस्तार करते हुए ज्यादा पार्टनर फ्लीट्स भी ला रहे हैं। वॉल्वो के साथ हमारी साझेदारी एवं एक्सप्रेस ट्रकिंग में ट्रैक्टर-ट्रॉलर्स की पहली स्थापना ‘भविष्य के लिए तैयार’ बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।’’

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/