published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नयी दिल्ली,(वार्ता): सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मणिपुर में 13 राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखने के साथ ही सोमवार को पूर्वोत्तर में सड़क का सफर सुरक्षित बनाने के लिए एक सडक़ सुरक्षा परियाेजना का भी उद्घाटन किया। श्री गडकरी ने वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मणिपुर में 13 परियोजनाओं उद्घाटन करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर का विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता है और वह जिन परियोजनाओं की आधारशिला रख रहे हैं इनसे मणिपुर में आर्थिक समृद्धि आएगी तथा खुशहाली को बढावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इन 13 राजमार्ग परियोजनाओं के पूरा होने से मणिपुर का पूर्वोत्तर के विभिन्न राज्यों से सडक संपर्क बढेगा और राज्य में खुशहाली आएगी। उन्होंने कहा कि इन सभी 13 परियोजनाओं पर 3000 करोड़ रुपए का खर्च आने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/agreement-between-be-and-johnson-johnson-for-production-of-corona-vaccine/
इनके निर्माण से मणिपुर 316 किलोमीटर सड़कों के जाल में जुड़ जाएगा और वहां की जनता को सड़क सुविधा का लाभा मिलेगा। शिलान्यास समारोह में मणिपुर के मुख्यंमत्री एन बीरेन सिंह, पूर्वोत्तर मामलों के मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह तथा सड़क परिवहन मंत्रालय में राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह सहित कई विशिष्ट लोग मौजूद थे। इन परियोजनाओं में सबसे ज्यादा 762 करोड रुपए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 102 पर खर्च किए जाएंगे जिसके 330 से 350 किलोमीटर खंड को चार लेन का बनाया जाएगा।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/