published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
नयी दिल्ली,(वार्ता): फेरी वालों और रेहड़ी पटरी कारोबारियों को वित्तीय मदद देने की प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत अभी तक ऋण के लिए लगभग साढ़े चार लाख आवेदन मिल चुके हैं और इनमें से 82 हजार से अधिक को मंजूरी दी जा चुकी है। केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय में सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने शुक्रवार को यहां यह जानकरी दी। उन्हाेंने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों से ऋण के लिए चार लाख 45 हजार से ज्यादा आवेदन मिले हैं। इनमें से 82 हजार आवेदनों पर ऋण मंजूर किया जा चुका है। यह योजना दो जुलाई को जारी की गयी थी। इसके तहत फेरी वालों और रेहड़ी पटरी के कारोबारियों को बिना किसी जमानत के 10 हजार रुपए तक का ऋण दिया जाता है।
यह भी पढ़े- https://sindhutimes.in/home-ministry-asked-to-review-the-security-situation-in-ports-and-warehouses/
उन्होेंने ऋण आवेदन करने के लिए ‘लेटर ऑफ रिकमेंडेशन’ का प्रारुप जारी करते हुए कहा कि इससे उन कारोबारियों को लाभ होगा जिनके पास पहचान पत्र जैसा कोई दस्तावेज नहीं है। उन्होंने कहा कि कारोबारियों को लेटर ऑफ रिकमेंडेशन आवेदन करने के 15 दिन के भीतर जारी कर दिया जाएगा। इसके आधार पर कारोबारियों को 30 दिन के भीतर लेटर ऑफ वेडिंग जारी होगा। इसके इस्तेमाल से वे ऋण के लिए आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का दायरा बढ़ाने में मदद मिलेगी।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/