गृह मंत्रालय ने बंदरगाहों और गोदामों में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने को कहा

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राष्ट्रीय

published by saurabh

इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s

नयी दिल्ली (वार्ता): लेबनान की राजधानी बेरूत में भयावह विस्फोट के बाद केन्द्र सरकार ने देश के सभी प्रमुख बंदरगाहों और गोदामों की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने तथा यह पता लगाने को कहा है कि इन जगहों पर किसी तरह की विस्फोट सामग्री तो नहीं पड़ी है। सरकार ने सभी एजेन्सियों से यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है कि इन स्थानों पर जरूरी सुरक्षा उपायों को लागू किया जा रहा है।
गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड और केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल आदि एजेन्सियों को बेरूत विस्फोट के मद्देनजर सर्वेक्षण करने को कहा है।

यह भी पढ़े-https://sindhutimes.in/agreement-between-gavi-and-serum-institute-on-corona-vaccine-production/ 

सीमा शुल्क बोर्ड ने मंत्रालय के आदेश के बाद सभी संबंधित अधिकारियों को यह पुष्टि करने के लिए कहा है कि गोदामों और बंदरगाहों पर किसी तरह की विस्फोटक सामग्री तो नहीं पड़ी है। इन स्थानों पर सुरक्षा और अग्निशमन के मानक सख्ती से लागू करने के लिए भी कहा गया है। मीडिया में इस तरह की रिपोर्ट आयी थी कि चेन्नई के एक गोदाम में 700 टन अमोनियम नाइट्रेट पड़ा है । यह सामग्री वर्ष 2015 में जब्त की गयी थी। इसकी बाजार में कीमत एक करोड़ 80 लाख है।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/