सैम्पल जांच में 40 लाख का आंकड़ा पार करने वाला पहला राज्य: प्रसाद

उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ न्यूज़ प्रदेश लखनऊ न्यूज़ हेल्थ

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

लखनऊ,(ST News): अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्यअमित मोहन प्रसाद ने कहा है कि सैम्पल जांच में 40 लाख का आंकड़ा पार करने वाला उत्तर प्रदेश, देश का पहला राज्य बन गया है।
श्री प्रसाद ने बुधवार को यहां बताया कि राज्य में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में मंगलवार को एक दिन में 1,07,768 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक 40,75,174 सैम्पल की जांच की गयी है। देश में 40 लाख का आकड़ा पार करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य बन गया है। उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 5156 नये मामले आये है। राज्य में 49645 कोरोना के एक्टिव मामले हैं, जिसमें 24127 मरीज होम आइसोलेशन, 1766 लोग प्राइवेट हास्पिटल में तथा 281 मरीज सेमी पेड फैसिलिटी में तथा इसके अतिरिक्त शेष कोरोना संक्रमित एल-1, एल-2, एल-3 के कोरोना अस्पतालों में है। श्री प्रसाद ने बताया कि गत 16 अगस्त को प्रदेश में 51,537 मामले एक्टिव थे। इससे स्पष्ट है कि प्रदेश में उपचारित दर संक्रमण दर से ज्यादा हैं। प्रदेश में अब तक 1,15,227 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पूल टेस्ट के तहत कल 2012 पूल की जांच की गयी, जिसमें 1854 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 158 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/1420-challan-ignoring-traffic-rules-in-lucknow/

उन्होंने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस की कार्रवाई के तहत 2,60,492 सर्विलांस टीम द्वारा 1,80,57,170 घरों के 9,08,16,087 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में 62,498 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर दिये गये है। इन कोविड हेल्प डेस्क के माध्यम से 6,60,947 से अधिक लक्षणात्मक लोग चिन्हित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप पर अलर्ट जनरेट होने पर कन्ट्रोल रूम द्वारा फोन कर अब तक 9,38,378 लोगों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में ई-संजीवनी पोर्टल का लगातार प्रयोग किया जा रहा है। कल 1621 लोगों ने ई-संजीवनी पोर्टल का प्रयोग करते हुए डाॅक्टरों से सलाह ली। उन्होंने बताया कि एक जून, 2019 से 18 अगस्त, 2019 के बीच प्रदेश में 46,039 मेजर सर्जरी की गयी थी, जबकि इसी अवधि में इस वर्ष 36,945 मेजर सर्जरी की गयी है। इसी प्रकार एक जून, 2019 से 18 अगस्त, 2019 के बीच प्रदेश में 77,468 माइनर सर्जरी की गयी थी, जबकि इसी अवधि में इस वर्ष 58,031 माइनर सर्जरी की गयी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कोविड केयर के साथ-साथ नाॅन कोविड केयर पर भी विशेष ध्यान दे रही है।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *