published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
मुंबई (वार्ता): बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा का किरदार सिल्वर स्क्रीन पर निभाते नजर आ सकते हैं। राकेश शर्मा की बायोपिक ‘सारे जहां से अच्छा ’ बनाये जाने की चर्चा काफी समय से हो रही है। शाहरुख खान से लेकर आमिर खान और विक्की कौशल, सभी सितारों को लेकर चर्चा हो चुकी है कि वे इस फिल्म में लीड रोल निभा सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब कहा जा रहा है कि इस फिल्म में फरहान अख्तर, राकेश शर्मा की भूमिका निभाएंगे।
यह भी पढ़ें-https://sindhutimes.in/acterss-mumtaz-turns-73-years/
माना जा रहा है कि इस फिल्म के लिए फरहान अख्तर फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन पर भी काम कर सकते हैं और एक एस्ट्रोनॉट बनने की ट्रेनिंग भी हासिल कर सकते हैं। इससे पहले भी फरहान फिल्म भाग मिल्खा भाग के लिए अपनी फिजिक पर काम कर चुके हैं। गौरतलब है कि राकेश शर्मा पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री थे जिन्होंने साल 1984 में अंतरिक्ष में कदम रखा था। राकेश शर्मा को वीरता के लिए अशोक चक्र से भी सम्मानित किया गया था।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/