published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=aWEF1gA70OY&feature=emb_title
मैनचेस्ट (वार्ता): इंग्लैंड ने तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन मंगलवार को लंच तक वेस्ट इंडीज के पांच विकेट 84 रन पर गिराकर सीरीज जीतने की तरफ कदम बढ़ा दिया है। इंग्लैंड ने मैच के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 226 रनों पर घोषित कर वेस्ट इंडीज़ के सामने 399 रन का बेहद मुश्किल लक्ष्य रखा था। वेस्ट इंडीज ने लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे दिन स्टंप्स तक दो विकेट खोकर 10 रन बनाये थे। चौथे दिन लगातार बारिश के कारण पूरे दिन का खेल धुल गया और एक भी गेंद नहीं फेंकी गयी। अंतिम दिन सुबह के सत्र में इंग्लैंड ने विंडीज के तीन विकेट चटकाकर जीत की तरफ कदम बढ़ा दिया। इन पांच विकेट में से स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीन और क्रिस वोक्स दो विकेट लिए हैं। पहली पारी में छह विकेट लेने वाले ब्रॉड ने दो विकेट तो तीसरे दिन ही ले लिए थे।
यह भी पढ़ें– https://sindhutimes.in/broad-at-the-peak-500-wickets/
ब्रॉड ने सुबह ओपनर क्रैग ब्रेथवेट को पगबाधा आउट कर अपना तीसरा विकेट लिया और 500 विकेट भी पूरे कर लिए। ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे तेज गेंदबाज और कुल सातवें गेंदबाज बन गए हैं। ब्रॉड अपने 140वें टेस्ट में इस उपलब्धि पर पहुंचे हैं। ब्रेथवेट का विकेट 45 के स्कोर पर गिरा। ब्रेथवेट ने 44 गेंदों पर 19 रन की पारी में तीन चौके लगाए। वोक्स ने शाई होप को ब्रॉड के हाथों कैच कराया और शामरह ब्रुक्स को विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच करा दिया। होप ने 38 गेंदों पर 31 रन में छह चौके लगाए जबकि ब्रुक्स ने 33 गेंदों पर 22 रन में तीन चौके लगाए। लंच के समय रोस्टन चेज पांच और जर्मेन ब्लैकवुड तीन रन बनाकर क्रीज पर थे। विंडीज को अभी जीत के लिए 315 रन की जरूरत है।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/