भारतीय उद्योगों को रक्षा प्रणाली विकसित करने में मदद करेगा डीआरडीओ

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राष्ट्रीय

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

नयी दिल्ली(वार्ता): देश के प्रमुख रक्षा अनुसंधान संगठन डीआरडीओ ने कहा है कि वह भारतीय उद्योगों को 100 से अधिक उपकरणों और प्रणालियों के डिजायन तथा विकास से संबंधित जानकारी देने के लिए तैयार है। डीआरडीओ के एक शिष्टमंडल ने आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर उन्हें अपनी इस पहल से अवगत कराया। रक्षा मंत्री के कार्यालय ने टि्वट कर कहा , “ डीआरडीओ के एक शिष्टमंडल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर उन्हें बताया कि 108 उपकरणों और प्रणालियों की पहचान की गयी है जिनका डिजायन और विकास केवल भारतीय उद्योग ही करेगा। ”

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/bhushan-refuses-to-apologize-to-sc-in-contempt-case/

एक अन्य टि्वट में कहा गया है कि डीआरडीओ इस मामले में उद्योग जगत को पूरा सहयोग करेगा। इससे भारतीय रक्षा उद्योग द्वारा आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत कई तरह की प्रौद्योगिकी विकसित किये जाने का मार्ग प्रशस्त होगा। रक्षा मंत्री ने डीआरडीओ को उसकी भविष्य की योजनाओं के लिए शुभकामनाएं भी दी।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *