published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नयी दिल्ली(वार्ता): केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने गुरुवार को कहा कि कार्यस्थल पर सभी प्रभारी सरकारी दिशा- निर्देशों का पालन करते हुए कर्मचारियों के बीच पर्याप्त दूरी और शिफ्टों के बीच अंतराल को सुनिश्चित करें। डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट कर कहा, “ देश में अनलॉक-4 लागू हो गया है। मेरी सभी से अपील है कि कार्यस्थल पर सरकारी दिशा-निर्देशों का अवश्य पालन करें व देश को कोविड-19 मुक्त होने में सहयोग दें।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/red-cross-will-buy-masks-from-khadi-gramodyog/
कार्यस्थलों के सभी प्रभारी अपने यहां कामगारों के बीच पर्याप्त दूरी व शिफ्टों के बीच अंतराल सुनिश्चित करें।” सरकारी दिशा निर्देश के तहत सभी कार्यस्थलों में जहां तक संभव हो, वर्क फ्रॉम होम का विकल्प अपनाया जाना चाहिए। कार्यालय में दो शिफ्ट के बीच अंतराल होना चाहिए। कार्यालय में सभी प्रवेश तथा निकाय द्वार पर थर्मल स्कैनिंग, हैंडवॉश या सैनिटाइजर की व्यवस्था होनी चाहिए और कर्मचारियों के बीच पर्याप्त दूरी होनी चाहिए।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/