प्रश्नकाल खत्म कर देश की डरावनी तस्वीर बना रही सरकार : दानिश

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राजनीती राष्ट्रीय

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

नयी दिल्ली,(वार्ता): बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता और सांसद कुंवर दानिश अली ने संसद में प्रश्नकाल खत्म करने की सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार ऐसा करके नये भारत की डरावनी तस्वीर बनाने की कोशिश कर रही है। श्री अली ने ट्वीट कर गुरुवार को कहा ‘ट्वीट करें तो अवमानना, सड़क पर सवाल करें तो देशद्रोह। देश की सबसे बड़ी पंचायत बची थी जनता के सवालों को उठाने के लिए। वहां सरकार ने प्रश्नकाल ही ख़त्म कर दिया। ‘ना रहेगा बांस, ना बजेगी बांसुरी’। यह है ‘नए भारत की डरावनी तस्वीर’!

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/distance-between-employees-at-the-workplace/

गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के बीच संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से एक अक्टूबर तक बिना किसी अवकाश के चलेगा। सदन की कार्यवाही पहले दिन 14 सितंबर को सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक चलेगी। अगले दिन 15 सितंबर से एक अक्टूबर तक कार्यवाही अपराह्न तीन बजे से शाम सात बजे तक चलेगी। इसके साथ ही प्रश्नकाल एवं गैर सरकारी सदस्यों का कामकाज भी इस बार नहीं होगा।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/