published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नयी दिल्ली,(वार्ता): दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के सदस्यों ने राजधानी के अरुण जेटली स्टेडियम में पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान के नाम पर एक स्टैंड का नाम रखने की मांग की है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर चौहान का हाल ही में कोरोना के कारण निधन हो गया था। चौहान दिल्ली की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेले थे और वह डीडीसीए में उपाध्यक्ष पद पर भी रहे थे। डीडीसीए मेंबर्स फ्रंट ग्रुुप ने डीडीसीए की एपेक्स कॉउंसिल से अरुण जेटली स्टेडियम में चेतन चौहान स्टैंड बनाने की मांग है। डीडीसीए मेंबर्स फ्रंट ग्रुुप और खेल प्रेमियों ने मांग की है कि चौहान की याद में उनके द्वारा दिए गए योगदान के लिए उनकी याद में एक स्टैण्ड बनाया जाए। टेस्ट खिलाड़ी होने के साथ साथ चेतन एक अच्छे प्रशासक, मृदभाषी और मिलनसार थे। वह हमेशा खिलाड़ियों के हित के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। उन्होंने डीडीसीए के उत्थान के लिए कार्य किया।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/webseries-mirzapur2-will-be-released-on-october-23/
डीडीसीए मेंबर्स फ्रंट ग्रुुप ने कहा कि ऐसे महान व्यक्तित्व के लिए यदि एक स्टैण्ड का नाम उनके नाम पर कर दिया जाए तो यह न केवल उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी बल्कि यह उनके द्वारा किए गए कार्यों का सम्मान होगा। मांग करने वाले सदस्यों में विकास सिंह शामिल हैं जिन्होंने दो साल पहले डीडीसीए अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा था। विकास सिंह सीनियर एडवोकेट एवं पूर्व अध्यक्ष, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन हैं। मांग करने वाले सदस्यों में वेंकट सुंदरम, डॉ अहमद तमीम, एसबी वर्मा, सुरेंदर खन्ना, रविंदर कप्तान, संजीव बाली, पीके सोनी, सुनील गोयल, आरडी सिंह, नगेंदर सिंह कोचर, राजेंद्र कप्तान, कुलजीत सिंह, कमल जुनेजा, प्रमोद सूद, आरके कौशल, कमल निगम, युद्धवीर सिंह, विवेक झा, प्रदीप बादल, एनके लखोटिया, विनोद शर्मा, प्रवीण श्रीवास्तव, एनके शर्मा (चीकू), राजीव मल्होत्रा, आबिद मलिक, गुरुसतकार सिंह, अनिल पासी, एनपी सिंह, आईडी शर्मा, राधेश्याम शर्मा, आरके टंडन, संदीप चौधरी (शंटू), श्याम कुमार बंसल शामिल हैं।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/