दिल्ली मेट्रो ट्रायल आधार पर फिर शुरू हो, केजरीवाल का केंद्र से अनुरोध

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राजनीती राष्ट्रीय

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

नयी दिल्ली,(वार्ता): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को केंद्र सरकार से दिल्ली मेट्रो को ट्रायल आधार पर चरणबद्ध तरीके से फिर शुरु किये जाने का अनुरोध किया। श्री केजरीवाल ने कहा, “ दिल्ली में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है। हमने सरकार से अनुरोध किया है कि दिल्ली मेट्रो रेल सेवा को चरणबद्ध ढंग से ट्रायल के तौर पर फिर शुरु करने की मंजूरी दी जानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें इस बात की प्रसन्नता है कि सभी की सहायता से दिल्ली में अब कोरोना नियंत्रण में है।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/railways-gives-6-4-lakh-man-days-of-employment/

दिल्ली ने जिस तरह से कोरोना से लड़ाई लड़ी है, उसकी चर्चा देश के साथ दुनियाभर में हो रही है। उन्होंने कहा, “ अब दिल्ली में साप्ताहिक बाजार और होटल खोल दिए गए हैं। दिल्ली की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए डीजल के दाम आठ रूपए प्रति लीटर कम किए है। यहां के सभी व्यापारियों, दो करोड़ लोगों और सभी संस्थाओं को धन्यवाद। मुझे विश्वास है कि दिल्ली की अर्थव्यवस्था को भी हम सब मिलकर पटरी पर लाएंगे।”

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/