शाहरुख के साथ फिर जोड़ी जमायेगी दीपिका!

टॉप -न्यूज़ मनोरंजन
Published by ujagar 
(Bollywood’s King Khan Shah Rukh Khan and Dimple Girl Deepika Padukone can be seen together again on the silver screen.Shah Rukh Khan was last seen in the film ‘Zero’, since then the fans are waiting for the announcement of their next project.)

मुंबई, 13 सितंबर (वार्ता) । बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान और डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर फिर साथ नजर आ सकती है।
शाहरुख खान अंतिम बार फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे, तब से फैंस उनके अगले प्रॉजेक्ट की घोषणा के इंतजार में हैं। इस बीच कहा जा रहा है कि तमिल डायरेक्टर एटली कुमार की फिल्म में शाहरुख खान ने दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे।

इसे भी पढ़ें – https://sindhutimes.in/tiger-shroffs-first-song-teaser-release/

इस फिल्म का नाम ‘सनकी’ रखा गया है। दीपिका पादुकोण की फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई है। यदि यह जोड़ी इस फिल्म में साथ आती है तो यह चौथा मौका होगा जब दोनों एक साथ काम करने जा रहे हैं। इसके पहले शाहरुख और दीपिका ने ‘ओम शांति ओम’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘हैपी न्यू ईयर’ में काम किया है।
बताया जा रहा है कि मूल रूप से यह फिल्म हिंदी और तमिल में बनाई जाएगी और बाकी प्रमुख भाषाओं में इसकी डबिंग करके रिलीज की जाएगी। फिल्म के साल 2021 की शुरुआत में फ्लोर पर आने की उम्मीद थी लेकिन कोविड-19 की स्थिति देखते हुए शेड्यूल तय किए जाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *