published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
नयी दिल्ली(वार्ता): उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड ने आज 8 नए उत्पादों के साथ ’डाबर बेबी रेंज’ की शुरूआत करते हुए अपने बेबी केयर पोर्टफोलियो के विस्तार की घोषणा की।
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि इन बेबी केयर उत्पादों में बेबी ऑयल, बेबी वॉश, बेबी क्रीम, बेबी शैम्पू, बेबी डेली मॉइस्चर लोशन, बेबी मॉइस्चराइजिंग वाइप्स, बेबी टेल्क-फ्री पाउडर और बेबी जेंटाइल नर्शिंग सोप शामिल हैं।
यह भी पढ़े- https://sindhutimes.in/four-and-a-half-lakh-applications-under-the-prime-ministers-self-fund-scheme/
ये सभी उत्पादन ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजन पर विशेष रूप से उपलब्ध है।
कंपनी के हेल्थकेयर ओटीसी के प्रमुख अजय सिंह ने कहा कि उनकी कंपनी बच्चों के लिए सबसे सुरक्षित और सबसे प्रभावी उत्पाद पेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। देखभाल उत्पादों की बढ़ती मांग के साथ डाबर बेबी केयर पोर्टफोलियो को आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से समृद्ध उत्पादों की श्रेणी के साथ विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। उत्पादों की डाबर बेबी रेंज में कोई हानिकारक रसायन नहीं है।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/