स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘देखो अपना देश’ के अंतर्गत पांच वेबिनार का आयोजन

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राष्ट्रीय

published by saurabh

इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s

नयी दिल्ली,(वार्ता): केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘देखो अपना देश’ वेबिनार श्रृंखला के तहत पांच वेबिनार का आयोजन कर रहा है, जिनमें स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े ताने-बाने पर चर्चायें होंगी। पर्यटन मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी कि देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस को अनूठे अंदाज में मनाते हुए आठ से 15 अगस्त के बीच स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी घटनाओं, व्यक्तियों और कालापानी के विषय पर चर्चा होगी। मंत्रालय ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष, राष्ट्र के इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय है और अतीत की किसी भी महत्वपूर्ण घटना से ज्यादा मूल्यवान है।
मंत्रालय ने कहा कि ये वेबिनार, सामूहिक रूप से स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल विषयों, इससे जुड़े महत्वपूर्ण स्थानों और ऐसे अग्रदूतों से संबंधित हैं, जिन्होंने देश की स्वतंत्रता सुरक्षित करने में उल्लेखनीय योगदान दिया था। पांच वेबिनार की पहली कड़ी आठ अगस्त को होगी जिसका थीम है ‘1857 के संस्मरण: स्वतंत्रता के लिए प्रस्तावना’।

यह भी पढ़े- https://sindhutimes.in/dabur-expands-baby-care-range-with-8-new-products/

दूसरा वेबिनार 10 अगस्त को होगा जिसका थीम ‘सेलुलर जेल: पत्र, संस्मरण और यादें’ ,हैं। तीसरा वेबिनार 12 अगस्त को होगा जिसका थीम है ‘भारत के स्वतंत्रता संग्राम की अप्रचलित कहानियां’। चौथा वेबिनार 14 अगस्त को हो जिसका थीम है ‘जलियांवाला बाग: स्वतंत्रता संग्राम में एक महत्वपूर्ण मोड़। इस श्रृंखला के तहत आखिरी वेबिनार का आयोजन स्वतंत्रता दिवस को ही होगा , जिसका थीम ‘सरदार वल्लभभाई पटेल-संयुक्त भारत के वास्तुकार’है। सभी सत्र सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होंगे। सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की कोशिश करते हुए पर्यटन मंत्रालय इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के लिए वर्चुअल माध्यम का उपयोग कर रहा है। इच्छुक व्यक्ति ई-गवर्नेंस विभाग की वेब आधारित कॉन्फ्रेसिंग साइट द्वारा इस वेबिनार में शामिल हो सकते हैं।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/