published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
बहराइच,(ST News): उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले में कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मुर्तिहा रेंज के तहत मवेशियों को घास चरा रहे एक ग्रामीण पर तालाब से निकले मगरमच्छ ने आज हमला कर घायल कर दिया। शोर मचाने पर मगरमच्छ उसे छोड़कर तालाब में चला गया । ग्रामीणों ने एंबुलेंस की मदद से घायल ग्रामीण को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया । यहां हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़े- https://sindhutimes.in/modi-expressed-great-confidence-in-sinha/
वन विभाग के सूत्रों ने यहां कहा कि कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मुर्तिहा रेंज के हरखापुर गांव निवासी निसार गांव के बाहर स्थित चरागाह में मवेशियों को चरा रहा था। पास में ही तालाब था। इसी दौरान तालाब से निकले मगरमच्छ ने अचानक निसार पर पीछे से हमला कर दिया। पैर को पकड़कर चबाने लगा। निसार ने शोर मचाया। आसपास के अन्य ग्रामीण दौड़ पड़े। सभी ने लाठियों से पीटकर मगरमच्छ को तालाब की ओर खदेड़ा। ग्रामीणों ने मगरमच्छ के हमले की जानकारी रेंज कार्यालय पर दी है। वनकर्मियों ने गांव पहुंचकर मौके का मुआयना किया है। ग्रामीणों सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/