published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=aWEF1gA70OY&feature=emb_title
नयी दिल्ली (वार्ता): कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उन्हें आवंटित सरकारी आवास खाली कर गुरुवार को बंगले की चाबी विभाग के अधिकारियों को सौंप दी। केंद्र सरकार के संपदा विभाग तथा सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने श्रीमती वाड्रा से बंगले की चाबी लेने के बाद बताया कि उन्होंने 31 जुलाई तक बंगले के बिजली, पानी और अन्य सभीे बिलों का भुगतान कर दिया है। उन्होंने बताया कि बंगला अच्छी स्थिति में है और किसी तरह का बकाया श्रीमती वाड्रा पर नहीं है। श्रीमती वाड्रा ने पहले ही कह दिया था कि वह 31 जुलाई तक बंगला खाली कर देंगी। गौरतलब है कि सरकार ने एसपीजी सुरक्षा हटाने के बाद श्रीमती वाड्रा को यह बंगला खाली करने का नोटिस दिया था। यह बंगला अब भाजपा सांसद अनिल बलूनी को आवंटित किया गया है।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें– http://ratnashikhatimes.com/