विकाश दुबे के एनकाउंटर पर उठाये सवाल: जाने aiwa के अध्यक्ष ने क्या कहा

उत्तर प्रदेश लखनऊ न्यूज़

https://youtu.be/j_4TVu-v1T4

लखनऊ, (एसटी न्यूज)। अल इमाम वेलफेयर एसोसिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान हसन सिद्दीकी ने विकास दुबे इनकाउन्टर पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि पुलिस की थ्योरी में छेद ही छेद हैं, इस घटना के बाद से प्रदेश की जनता का कानून और पुलिस पर से भरोसा उठने लगा है। श्री इमरान ने कहा कि 19 वर्ष पहले थाने में 26 पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में विकास दुबे जिस तरह से एक राज्यमंत्री की हत्या करने के बाद बरी हो गया और उसने फिर उससे भी बड़ी घटना को अंजाम दिया इससे यह बात साफ हो जाती है कि, उस हत्यारे की पैठ राजनीतिक और ब्यूरोक्रेट्स में जबरदस्त थी। श्री इमरान ने कहा कि विकास दुबे को तो उसकी करनी की सजा मिल गयी लेकिन जिस तरह से उसे मारा गया उससे पूरा सिस्टम भी सवालों के घेरे में आ गया है। उन्होने अपने बयान मंे कहा कि अच्छा होता कि पुलिस उसे कोर्ट में पेश करती और कानून उसे सजा देता। ताकि हमारा क्रिमनल जस्टिम सिस्टम मजबूत होता। विकास दुबे के मरने से कई सफेदपोस और ब्यूरोके्रट्स बेनकाब होने से बच जायेंगे जिससे निकट भविष्य और कई विकास दुबे के पैदा होने की संभावना बनी रहेगी।

Aply for Job: https://sindhutimes.in/vacancy-for-media-job/