published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
नयी दिल्ली(वार्ता): देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 857 कोरोना संक्रमितों की मौत होने के बीच राष्ट्रीय औसत कोरोना मृत्यु दर घटकर 2.09 प्रतिशत हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक चार अगस्त को देशभर में 857 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी जिससे अब तक इस संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 39,795 हो गयी है। पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक 300 कोरोना संक्रमितों ने महाराष्ट्र में दम तोड़ा।
यह भी पढ़ें–https://sindhutimes.in/tested-over-6-19-lakh-samples-of-corona-across-the-country/
इसके अलावा कर्नाटक में 110, तमिलनाडु में 108, कर्नाटक में 98, आंध्र प्रदेश में 67, पश्चिम बंगाल में 54, उत्तर प्रदेश में 39, गुजरात में 25, पंजाब में 20, राजस्थान में 17, बिहार में 17, तेलंगाना में 13 और दिल्ली में 12 कोरोना संक्रमित जिंदगी की जंग हार गये। पिछले 24 घंटे के दौरान अरुणाचल प्रदेश, दादर नगर हवेली एवं दमन दीव, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड और सिक्किम में एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई। देश भर में मात्र मिजोरम ही ऐसा राज्य बचा है, जहां एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/