देश में कोरोना रिकवरी दर 67 प्रतिशत के पार

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राष्ट्रीय हेल्थ

published by saurabh

इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s

यी दिल्ली (वार्ता) : नयी देशभर में पिछले 24 घंटे में 51,706 कोरोना संक्रमित व्यक्ति के रोगमुक्त होने से कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 67 प्रतिशत के पार रिकॉर्ड 67.19 प्रतिशत हो गयी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में चार अगस्त को कुल 51,706 कोरोना संक्रमित पूरी तरह ठीक हो गये, जिससे रिकवरी दर बढ़कर 67.19 प्रतिशत हो गयी है। मंत्रालय के मुताबिक कोरोना के खिलाफ जंग में केंद्र, राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की एकजुटता से देश में कोरोना रिकवरी दर में लगातार सुधार हो रहा है। टेस्ट, ट्रैक, ट्रिट की रणनीति के तहत किये जा रहे प्रयासों से रिकवरी दर लॉकडाउन की शुरुआत के समय 25 मार्च के 7.10 प्रतिशत से तेजी से बढ़ती हुई पांच अगस्त को 67.19 प्रतिशत हो गयी है। लॉकडाउन 2.0 की शुरुआत के समय 15 अप्रैल काे देश में कोरोना रिकवरी दर 11.42 प्रतिशत, लॉकडाउन 3.0 के समय तीन मई को 26.59 प्रतिशत , लॉकडाउन 4.0 के समय 18 मई को 38.29 प्रतिशत, अनलॉक 1 के समय 31 मई को 47.76 प्रतिशत तथा अब पांच अगस्त को बढ़ती हुई 67.19 प्रतिशत को गयी है।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/corona-mortality-in-the-country-2-09-percent/

अब तक पूरे देश में 12,82,215 कोरोना संक्रमित संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में संक्रमण के 52,509 नये मामले सामने आये लेकिन इसी अवधि में 51,706 संक्रमितों के रोगमुक्त होने और 857 मरीजों की मौत होने से संक्रमण के सक्रिय मामलों में पहली बार 54 की गिरावट दर्ज की गयी और यह आंकड़ा घटकर 5,86,244 हो गया। रोगमुक्त मरीजों और संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या का फासला बढ़कर अब 6,98,971 हो गया है। चार अगस्त को सबसे अधिक कोरोना संक्रमित महाराष्ट्र में स्वस्थ हुए हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 12,326 कोरोना संक्रमित रोगमुक्त हुए हैं। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में 6,953, कर्नाटक में 6,772, तमिलनाडु में 6,501, बिहार में 2,120, पश्चिम बंगाल में 2,066, उत्तर प्रदेश में 1,878, ओडिशा में 1,409, राजस्थान में 1,374, मध्यप्रदेश में 1,315, तेलंगाना में 1,139, असम में 993, दिल्ली में 972 ,गुजरात में 898 और जम्मू कश्मीर में 824 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/