सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी से एक संक्रमित फरार

अपराध इटावा उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ न्यूज़

published by saurabh

इसे भी देंखेंhttps://www.youtube.com/watch?v=aWEF1gA70OY&feature=emb_title

इटावा(ST News): उत्तर प्रदेश में इटावा के सैफई में स्थित सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के कोविड 19 अस्पताल से सोमवार को एक कोरोना संक्रमित फरार हो गया । आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि सैफई मेडिलय यनिवर्सिटी में स्थापित कोविड-19 अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से 65 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति अस्पताल से सोमवार की देर शाम से गायब है। सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में सुरक्षा की कमान संभाले हुए पूर्व सैनिक कल्याण निगम के 300 जवान व जिला अधिकारी इटावा के निर्देशन पर 50 पीआरडी और होमगार्ड के जवान भी लगाए गए हैं ।

यह भी पढ़ें https://sindhutimes.in/italian-actress-phd-jaunpur/

कोरोना प्रभावितों के लिये बने अस्पताल की सुरक्षा में तीन जगह गार्ड लगे हुए। यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ अधिकारियों ने मरीज के साथ-साथ वहां ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अब कोरोना संक्रमित को ढूंढने की जिम्मेदारी स्थानीय थाना पुलिस के साथ साथ में मैनपुरी जिला प्रशासन की है। कोविड-19 अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड संख्या पांच में कोरोना संक्रमित मरीज नवल उम्र 65 वर्ष को 21 जुलाई को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था । घटना के समय तैनात चिकित्सक डॉ. मनीष राज असिस्टेंट प्रोफेसर ने सैफई थाने में तीन स्टाफ नर्स व एक संक्रमित व्यक्ति के खिलाफ धारा 188, 269, 270, 271, 56 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005, महामारी अधिनियम 1897 (3) मुकदमा दर्ज किया गया है।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *