published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=aWEF1gA70OY&feature=emb_title
लखनऊ (ST News): उत्तर प्रदेश में विधान परिषद सदस्य और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दीपक सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि वह पिछले दिनो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संपर्क में आये अपने मंत्रियों को क्वारंटीन कराये ताकि आम जनता को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके। श्री सिंह ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में कहा कि पिछले सप्ताह मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिये वहां के मुख्यमंत्री लखनऊ आये थे जिनसे यूपी के कई मंत्रियों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने मुलाकात की थी।
यह भी पढ़ें-https://sindhutimes.in/sex-racket-crime-bareily/
चूंकि श्री चौहान कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, इसलिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चाहिये कि वे अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों को क्वारंटीन करने को कहें। उन्होने कहा कि श्री चौहान के संपर्क में आये मंत्री तमाम लोगों से मिल रहे है जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। सरकार की नियमावली है कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले को 14 दिन के लिये क्वारंटीन में रहना पड़ता है। कांग्रेसी नेता ने कहा कि यदि मध्यप्रदेश के मंत्री कोरोना संक्रमित अरविंद सिंह भदौरिया के संपर्क में श्री चौहान न आये होते तो शायद वह भी बच जाते। ठीक इसी प्रकार यूपी सरकार के मंत्री इसका अनुपालन करेंगे तो प्रदेश की जनता को बचाया जा सकेगा।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें- http://ratnashikhatimes.com/