दिल्ली में फिर बढ़े कोरोना मामले,रिकवरी दर में सुधार

न्यूज़ राष्ट्रीय हेल्थ

published by saurabh

इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s

नयी दिल्ली,(वार्ता): दिल्ली में कोरोना वायरस के नये मामलों में फिर इजाफा होने से चिंता बढ़ने लगी है, लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर में रविवार को सुधार दर्ज किया गया। इस सप्ताह के शुरु में नये मामले एक हजार से कम आने और स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से राहत नजर आने लगी थी लेकिन अब संक्रमण के मरीज बढ़ रहे हैं और स्वस्थ होने वालों की संख्या उसकी तुलना में कम रहने से रिकवरी दर पर भी इसका असर पड़ा है। दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज जारी आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 1,300 नये मामलों से कुल संक्रमितों की संख्या 1,45,427 पर पहुंच गई। इस दौरान 1,225 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वाल़ों का कुल आंकड़ा 1,30,587 हो गया। देश में दिल्ली का स्थान रिकवरी वाले सर्वाधिक राज्यों में है। दिल्ली की रिकवरी दर गत दिवस 89.75 की तुलना में मामूली बढ़कर 89.79 प्रतिशत पर आ गई।

यह भी पढ़े– https://sindhutimes.in/more-than-1-5-lakh-tele-consultations-given-through-digital-opd/

दिल्ली में कोराेना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या आज 11 रही और राजधानी में यह जानलेवा वायरस अब तक 4,111 की जान ले चुका है। राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या आज छह घटकर 472 रह गई । दिल्ली में सक्रिय मामले भी गत दिवस के 10,667 से बढ़कर 10,729 हो गये। कुल सक्रिय मामलों में से 5462 होम आइसोलेशन में हैं। राजधानी के विभिन्न अस्पतालों के 13,527 बेड में से 10,443 खाली हैं और 3084 कोरोना मरीजों का उपचार अस्पतालाें में चल रहा है। पिछले 24 घंटों में 23,787 लोगों की कोरोना वायरस की जांच हुई। दिल्ली में कोराेना के 11,92,082 नमूनों की अब तक जांच हो चुकी हैं और दस लाख की आबादी पर जांच का औसत 62 हजार से अधिक 62,141 हो गया है।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *