गर्मी में गोवंशीय हुए परेशान तो जिम्मेदार अधिकारियों पर होगी कार्यवाही – मनोज सिंह

उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ न्यूज़ लखनऊ न्यूज़

– गो आश्रय स्थलों पर छाया, दाना, पानी और सुरक्षा के हों पुख्ता इंतजाम – अपर मुख्य सचिव 
– प्रदेश के सभी मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारियों को भेजी गयी गाइडलाइन

एस.वी.सिंह उजागर
लखनऊ। गर्मी के मौसम में गोवंशियों के संरक्षण एवं सुरक्षा में शिथिलता बरतने वाले जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। अपर मुख्य सचिव पशुधन मनोज सिंह ने प्रदेश के सभी मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारियों को इस सम्बन्ध में रविवार को दिशा निर्देश जारी किया।

श्री सिंह ने जारी आदेश में कहा कि गर्मी के मौसम में निराश्रित गो वंशियों के संरक्षण, सुरक्षा एवं उपचार की उपलब्धता को शतप्रतिशत सुनिश्चित कराया जाये। उन्होने ने गोवंशियों को गर्मी, घूूप और लू से बचाने के लिए प्रदेश के सभी गो आश्रय स्थलों पर शेड, ताजे पानी और पौष्ठिक एवं हरे चारे की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होने मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारियों को पशु हानियों से बचाव के लिए सभी आवश्यक उपाय जैसे- भूसा, पराली, आवश्यक फीड,हरा चारा दाना इत्यादि के साथ पीने हेतु स्वच्छ एवं ताजा पानी, समुचित उपचार एवं चैकीदार की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए दिशा निर्देश जारी किया।

यह भी पढ़ें – मिसब्रांड की दोषी फार्मा कंपनियों पर कसी जायेगी नकेल- डा0 रामपाल
उन्होने कहा कि वर्तमान में गेंहू कटाई का कार्य प्रदेश भर में चल रहा है अतः भूसे की उपलब्धता प्रासंगिक है। अतः गो आश्रय स्थलों हेतु स्थानीय स्तर से पर्याप्त मात्रा में भूसे का क्रय करवाने, एवं भण्डारण हेतु समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए कड़े शब्दों में निर्देश देते हुए कहा कि, इस कार्य में शिथिलता के अरोपियों पर कड़ी कार्यवाही से शासन को अवगत कराया जाये।

यह भी पढ़ें- जल की कीमत का अहसास दिलाने 290 किमी दौड़ेंगे तीन धावक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *