प्रतिबंधित चीनी कंपनियों से हैं भाजपा के गहरे रिश्ते : कांग्रेस

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राजनीती राष्ट्रीय

published by saurabh

इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s

नयी दिल्ली,(वार्ता): कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए जिन चीनी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है उनमें से कईं के भारतीय जनता पार्टी से गहरे रिश्ते हैं और पिछले आम चुनाव में इन कंपनियों ने उसके लिए प्रचार का काम किया था। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत सरकार ने पिछले महीने जिन चीनी कंपनियों और उनके मोबाइल एप को देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताते हुए उन पर प्रतिबंध लगाया था उनमें से कई कंपनियों से भाजपा के गहरे संबंध हैं लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि श्री मोदी चीन के मुद्दे पर एकदम चुप्पी साधे रहते हैं लेकिन जब बोलते हैं तो वह देश को गुमराह करते हैं और उसके बाद उनकी पूरी सरकार तथा भाजपा उनके बचाव में आ जाती है।

यह भी पढ़े- https://sindhutimes.in/agreement-between-gavi-and-serum-institute-on-corona-vaccine-production/

भाजपा के बारे में एक खुलासा हुआ है जिसमें कहा गया है कि प्रतिबंधित कंपनियों से भाजपा के पुराने संबंध हैं और इन कंपनियों ने भाजपा को जिताने के लिए पिछले चुनाव मे एड़ी चोटी का जोर लगाया था। प्रवक्ता ने इस संबंध में चीनी कंपनी यूसी वेब का जिक्र किया और कहा कि भाजपा ने इस कंपनी को पिछले आम चुनाव में अपने प्रचार का काम दिया था। इसी तरह से गामा गाना कंपनी लिमिटेड है और यह कंपनी चीन की सरकार से संबद्ध है और इस कंपनी से भी चुनाव में भाजपा ने सहयोग लिया है। इसी तरह से शेयर आईटी टैक्नालाजी कंपनी है जिसके एप को सरकार ने देश की अखंडता के लिए खतरा बताते हुए प्रतिबंधित किया है इस कंपनी को भी भाजपा ने पिछले साल चुनाव प्रचार का काम दिया था।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *