published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=aWEF1gA70OY&feature=emb_title
नयी दिल्ली (वार्ता): दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने राजधानी में गुरुवार को डीजल पर मूल्यवर्धित कर (वैट) की दरों में कमी करने के फैसले का समर्थन करते हुए कहा है कि इससे लोगों को राहत जरूर मिलेगी लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। श्री विधूड़ी ने कहा कि डीजल पर वैट की दर को घटाकर 12.5 प्रतिशत और पेट्रोल पर घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया जाना चाहिए। दिल्ली मंत्रिमंडल ने आज ही डीजल पर वैट की दर 30 प्रतिशत से घटाकर 16.75 प्रतिशत करने को मंजूरी दी जिससे ईंधन के दाम 8.36 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है। श्री बिधूड़ी ने जारी बयान में कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली में सत्ता संभालने से पहले डीजल पर 12.5 प्रतिशत की दर से ही वैट वसूला जाता था। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार के शासनकाल में डीजल पर वैट को 12.5 से 30 प्रतिशत तक पहुंचा दिया गया, जबकि पेट्रोल पर भी वैट की दर को बढ़ाकर 20 से 30 प्रतिशत कर दिया गया। विपक्ष के नेता कहा की यदि सरकार दिल्ली के लोगों को वास्तव में राहत देना चाहती है तो इसे डीजल पर 12.5 और पेट्रोल पर 20 प्रतिशत की दर से वैट लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के डीजल -पेट्रोल पर वैट की दर बढ़ाये जाने के बाद से ही भाजपा लगातार इसमें कमी करने की मांग करती रही है। आज दिल्ली सरकार ने हमारी मांग को कुछ हद तक जरूर स्वीकार किया है लेकिन इसमें अभी और कमी किये जाने की आवश्यकता है। ऐसे में हम फिर से अपनी यह मांग दोहराते हैं कि वैट की दर को घटाकर डीजल पर 12.5 व पेट्रोल पर 20 प्रतिशत किया जाना चाहिए।