Published by Aprajita
यह भी पढ़े ;https://sindhutimes.in/supreme-court-nanded/
रायपुर ; छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चावल से एथेनाल उत्पादन दर प्रति लीटर निर्धारित करने के धन्यवाद देते हुए किसानों से खरीदे गए अधिशेष धान को सीधे एथेनाल संयत्रों को जैव ईधन उत्पादन की अनुमति प्रदान करने की मांग की है।श्री बघेल ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में यह मांग करते हुए कहा हैं कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राष्ट्रीय जैव नीति 2018 एवं उसके लक्ष्य की पूर्ति की दिशा में जैव ईंधन के उत्पादन को प्रोत्साहित करने हेतुराज्य में उत्पादित अतिरिक्त धान से बायो-एथेनाल उत्पादन की अनुमति के लिए विगत 18 माह से लगातार प्रयास किए गए।राज्य शासन के इन प्रयासों के फलस्वरूप आपके द्वारा तेल वितरण कंपनियों द्वारा अधिशेष चावल (एफसीआई के गोदाम के माध्यम से प्राप्त)से एथेनाल उत्पादन की दर 54 रूपए 87 पैसे प्रति लीटर निर्धारित की गई है।उन्होने इसके लिए श्री मोदी को धन्यवाद देते हुए मांग किया
यह भी पढ़े https://sindhutimes.in/corona-moving-balrampur/
कि राज्य के किसानो से खरीदे गए अतिशेष धान को सीधे एथेनाल संयंत्रो को जैव ईधन उत्पादन हेतु अनुमति प्रदान की जाए, इससे राज्य में लगने वाले एथेनाल संयत्रों को किसानों द्वारा सीधे धान का विक्रय किया जा सकेगा।