उत्तर प्रदेश सरका ने 15 आईपीएस का तबादला कर दिया

उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ न्यूज़ प्रदेश लखनऊ न्यूज़

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

लखनऊ (ST News):उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार शाम भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 15 अधिकारियों का तबादला कर दिया। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि प्रतिनियुक्ति से वापस 2001 बैच के आईपीएस तरूण गाबा को पुलिस महानिरीक्षक सतर्कता अधिष्ठान बनाया गया है। इसी प्रकार 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी पीयूष मोर्डिया को अलीगढ़ परिक्षेत्र का को पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है तबकि अलीगढ़ के मौजूदा आईजी दीपक रतन को प्रतिनियुक्ति पर केन्द्र सरकार के लिये कार्यमुक्त कर दिया गया है। इसके अलावा आगरा में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के पुलिस अधीक्षक जोगिन्दर कुमार को गोरखपुर का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बनाया गया है वहीं प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह को समान पद पर बागपत भेजा गया है। उन्होने बताया कि मानवाधिकार लखनऊ मुख्यालय के पुलिस अधीक्षक गनेश पी साहा को गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है जबकि बागपत के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह का तबादला मिर्जापुर कर दिया गया है। गौतमबुद्धनगर के पुलिस उप आयुक्त संकल्प शर्मा को पुलिस अधीक्षक बना कर बदायूं भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/violation-of-advisory-issued-in-view-of-corona-in-up-challan-of-3334040/

प्रवक्ता ने बताया कि बिजनौर के पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी का ट्रांसफर प्रतापगढ़ किया गया है वहीं एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह को आजमगढ का एसएसपी बनाया गया है। मीरजापुर के पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह का तबादला पुलिस अधीक्षक बिजनौर के पद पर किया गया है। उन्होने बताया कि आजमगढ़ के मौजूदा एसएसपी त्रिवेणी सिंह को साइबर क्राइम लखनऊ का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण एवं सुरक्षा मुख्यालय माणिक्य चन्द्र सरोज को पुलिस अधीक्षक सर्तकता के पद पर भेजा गया है। गोरखपुर के एसएसपी सुनील गुप्ता का ट्रांसफर पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण एवं सुरक्षा मुख्यालय के पद पर लखनऊ किया गया है। पुलिस अधीक्षक बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी का तबादला पुलिस अधीक्षक मानवाधिकार लखनऊ मुख्यालय किया गया है।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *