published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
दुबई,(वार्ता): इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज टाॅम बेंटन और पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने एमआरएफ टायर्स आईसीसी पुरुष टी-20 खिलाड़ी रैंकिंग में आश्चर्यजनक सुधार करते हुये लम्बी छलांग लगाई है। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रहने के बाद टी-20 रैंकिंग बुधवार को जारी हुई। बेंटन इस सीरीज में कुल 137 रन बनाकर टी-20 रैंकिंग में 152 स्थान उठकर 43वें स्थान पर आ गये हैं जबकि हफीज सीरीज में 155 रन बनाकर 68वें से 44वें स्थान पर आ गये हैं। हफीज सीरीज में आखिरी मैच में मैन ऑफ द मैच होने के साथ-साथ मैन ऑफ द सीरीज रहे। इंग्लैंड के डेविड मलान सीरीज में 84 रन बनाने के बाद रैंकिंग में शीर्ष पांच स्थानों में शामिल हो गये हैं।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/nagal-in-second-round-indias-seven-year-wait-ends/
जॉनी बेयरस्टो भी एक स्थान ऊपर उठकर 22 वें स्थान पर पहुंच गये हैं और यह उनके कारियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। पाकिस्तान के लेग-स्पिनर शादाब खान एक पायदान ऊपर उठकर आठवें स्थान पर पहुंच गये हैं। इंग्लैंड के टॉम करेन और पाकिस्तान के शाहीन आफरीदी रैंकिंग में संयुक्त 20वें स्थान पर हैं। करेन और शाहीन ने सीरीज में दो-दो विकेट लिये। करेन ने सात और आफरीदी ने 14 स्थान का सुधार किया है। वहाब रियाज और हारिस राउफ की स्थिति में सुधार हुआ है। रियाज 18 स्थान ऊपर उठकर 107वें और राऊफ 25 स्थान ऊपर उठकर 157वें स्थान पर आ गये हैं। टी-20 रैंकिंग टीम रैंकिंग में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया, दूसरे स्थान पर इंग्लैंड, तीसरे स्थान पर भारत और चौथे स्थान पर पाकिस्तान है।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/