published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नयी दिल्ली (वार्ता): आरआर ग्लोबल बिजनेस हाउस की कंपनी बीगॉस ने एेप आधारित क्रेडिट उपलब्ध कराने वाले मनीटैप के साथ साझेदारी की घोषणा की है जिसके तहत ग्राहकों को बीगॉस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए शून्य प्रतिशत ब्याज के साथ फाइनेंस का विकल्प मिलेगा। कंपनी ने आज यहां जारी बयान मेें कहा कि यह सुविधा उसके बी8 और ए2 दोनों मॉडल के लिए उपलब्ध होगी।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/petrol-and-diesel-prices-steady-on-wednesday/
इस वर्ष जुलाई में एलआई टेक्नोलॉजी, लिथियम आयन, और लेड एसिड आधारित बी8 मॉडल और लेड एसिड तथा लिथियम आयन आधारित ए2 मॉडल की ऑनलाइन बुकिंग कंपनी की वेबसाइट पर शुरू हुयी थी। अगस्त में पुणे, नवी मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद तथा बेंगलुरु में स्कूटर की डिलीवरी शुरू की जा रही है। मनीटैप द्वारा बीगॉस के ग्राहकों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ईएमआई का विकल्प उपलब्ध करवाने से भारतीय ग्राहकों को स्कूटर सस्ते दाम में और आसानी से उपलब्ध हो पाएगा।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/