published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
हैदराबाद, (वार्ता): पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी, हैदराबाद में चल रहे नेशनल बैडमिंटन कैंप में भाग लेने पहुंची एन सिक्की रेड्डी और फिजियोथेरेपिस्ट किरण सी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। यह मामला तब सामने आया जब उन्होंने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) का अनिवार्य कोविड परीक्षण कराया। यह परीक्षण सभी खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ का कराया जाता है। सिक्की और किरण दोनों में कोरोना का कोई लक्षण नहीं हैं। दोनों हैदराबाद के ही हैं और अपने घर से ही शिविर में हिस्सा ले रहे थे। वहीं अकादमी को सैनिटाइजेशन के लिये बंद किया गया है।
यह भी पढ़ें – https://sindhutimes.in/ios-signed-a-contract-with-motorcycle-champion-aishwarya/
सिक्की रेड्डी और किरण दोनों के संपर्क में आये लोगों का पता कर लिया गया है और उनका दोबारा आरटी पीसीआर परीक्षण किया जा रहा है। राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच गोपीचंद ने कहा, “बैडमिंटन के राष्ट्रीय शिविर में सभी एथलीटों, कोचों, सहयोगी स्टाफ और प्रशासनिक कर्मचारियों का साई का अनिवार्य कोविड परीक्षण कराया गया था। इसमें दो लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। प्रोटोकॉल के अनुसार सभी आवश्यक सावधानी बरती जा रही है ताकि खिलाड़ी प्रशिक्षण के लिए वापस आ सकें।”
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/